साप्ताहिक सफाई अभियान के तहत डीएम पहुंची एसआरटी परिसर बादशाहीथौल

टिहरी गढ़वाल। प्रत्येक बुधवार को चलाए जा रहे साप्ताहिक सफाई अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 3 दिसंबर 2025 को जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने नगर पालिका चम्बा के बादशाहीथौल वार्ड नं. 9 स्थित एसआरटी परिसर में पहुंचकर सफाई अभियान का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर परिसर के निदेशक ए.ए. बौड़ाई तथा नगर पालिका परिषद चम्बा की अध्यक्ष शोभनी धनोला भी मौजूद रहीं। अभियान के दौरान परिसर में जमा प्लास्टिक की खाली बोतलें, रैपर एवं अन्य कचरे को नगर पालिका के कूड़ा वाहन के माध्यम से डम्पिंग जोन भेजा गया।जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने परिसर के विद्यार्थियों से संवाद करते हुए परिसर व कॉलोनी में स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया और गीले व सूखे कचरे को पृथक रखने के लिए प्रत्येक परिवार को दो-दो डस्टबिन वितरित किए।
सफाई अभियान में जिला विकास अधिकारी मो. असलम, ईओ नगर पालिका चम्बा प्रशांत कुमार, वार्ड नंबर 9 के सदस्य दीपक गुनसोला, वार्ड नंबर 2 की शक्ति जोशी, नगर पालिका के सफाई कर्मचारी, एसआरटी परिसर के कार्मिक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
इस अभियान के माध्यम से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में सार्थक प्रयास जारी रहेंगे।



