श्री देव सुमन विश्वविद्यालय में विषम सेमेस्टर परीक्षाएं प्रारंभ: कुलपति ने किया औचक निरीक्षण

देहरादून/टिहरी 6 दिसंबर 2025। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में 55,000 से अधिक छात्रों की भागीदारी के साथ विषम सेमेस्टर परीक्षाएँ आज से गढ़वाल मंडल के सात जिलों में दो पालियों में सफलतापूर्वक प्रारम्भ हो गई हैं।
कुलपति प्रो. एन.के. जोशी ने परीक्षा के पहले दिन प्रमुख परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर साफ-सफाई, अनुशासन, समयबद्ध प्रश्न पत्र वितरण और परीक्षार्थियों की पहचान प्रक्रिया की पूर्ण समीक्षा की। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि प्रत्येक केंद्र पर नकल निरोधक सख्त प्रबंध एवं निष्पक्ष परीक्षा व्यवस्था अपनाई जा रही है।
विश्वविद्यालय ने सभी परीक्षा केंद्रों में CCTV कैमरों की सक्रिय निगरानी के साथ मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष भी संचालित किया है, जिससे परीक्षा और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का प्रभावशाली प्रबंधन संभव हो रहा है। तकनीकी प्रणाली एवं प्रशासनिक सतर्कता के चलते परीक्षा संचालन निरंतर सुरक्षित और पारदर्शी बना हुआ है।
कुलपति ने स्पष्ट किया कि मोबाइल, पेपर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित किसी भी अनुचित साधन का प्रयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चेयरमेन और पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे परीक्षा स्थल पर परीक्षा अनुशासन एवं परीक्षार्थियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखें।
आज से प्रारंभ हुई परीक्षाओं में स्नातक स्तर पर राजनीति विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, फाइनेंशियल अकाउंटिंग, माइक्रोबायोलॉजी एवं गृह विज्ञान, तथा स्नातकोत्तर स्तर पर अर्थशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, इतिहास, संस्कृत, मनोविज्ञान, संगीत सहित अनेक विषयों की परीक्षा हो रही है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने आशा व्यक्त की है कि स्वस्थ्य और अनुशासित माहौल में यह परीक्षाएँ आगामी दिनों में भी इसी प्रकार सफलतापूर्वक संपन्न होंगी।



