राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट में कुलपति ने रखी शोध और नवाचार की रूपरेखा, AI परियोजनाओं पर हुई विस्तार से चर्चा

राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट में कुलपति ने रखी शोध और नवाचार की रूपरेखा, AI परियोजनाओं पर हुई विस्तार से चर्चा
Please click to share News

देहरादून, 24 जुलाई 2025 । श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन.के. जोशी ने आज राजभवन में राज्यपाल एवं कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात न केवल सौजन्यपूर्ण रही, बल्कि विश्वविद्यालय के अकादमिक भविष्य, शोध परियोजनाओं और नवाचार की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

प्रो. जोशी ने विश्वविद्यालय की अब तक की शैक्षणिक उपलब्धियों, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों और भावी योजनाओं की व्यापक जानकारी राज्यपाल को दी। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), पर्यावरणीय स्थिरता, जैविक विज्ञान और सामाजिक विज्ञानों में चल रही नवीनतम शोध परियोजनाओं पर भी विशेष रूप से प्रकाश डाला।

राज्यपाल ने विश्वविद्यालय द्वारा उठाए जा रहे अकादमिक और अनुसंधान संबंधी कदमों की सराहना करते हुए कुलपति प्रो. जोशी के दृष्टिकोण की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित शोध कार्य न केवल प्रदेश, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी शिक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सकारात्मक प्रभाव डालेंगे। राज्यपाल ने इन परियोजनाओं के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निष्पादन हेतु आवश्यक मार्गदर्शन और सहयोग का आश्वासन भी दिया।

कुलपति प्रो. जोशी ने कहा कि माननीय राज्यपाल द्वारा प्रदान किए गए मार्गदर्शन और समर्थन से विश्वविद्यालय को शैक्षिक और शोध की नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में नई ऊर्जा प्राप्त हुई है। उन्होंने यह भी दोहराया कि श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय भविष्य में नवाचार, गुणवत्ता और सामाजिक उत्तरदायित्व को केंद्र में रखकर कार्य करता रहेगा।

यह भेंट विश्वविद्यालय के लिए एक प्रेरक क्षण रहा, जो भावी शैक्षणिक और शोध योजनाओं के लिए दिशा निर्धारित करेगा।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories