जनहित की योजनाओं के प्रस्ताव एक सप्ताह में तैयार करें- जिलाधिकारी

जनहित की योजनाओं के प्रस्ताव एक सप्ताह में तैयार करें- जिलाधिकारी
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 3 जुलाई 2025 । जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल ने गुरुवार को जनपद के सभी निर्माणाधीन विभागों को निर्देश दिए कि जनहित से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं और आपदा से संबंधित प्रस्तावों/आंगणनों को तैयार कर एक सप्ताह के भीतर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए। इन प्रस्तावों को विभागाध्यक्ष/शासन स्तर पर प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति के लिए प्रेषित करने का निर्देश दिया गया है।

जिलाधिकारी ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी धीरज शर्मा को निर्देशित किया कि सभी विभाग निर्धारित प्रारूप में प्रस्तावों का विवरण प्राथमिकता के आधार पर जमा करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वीकृति प्रक्रिया में अनावश्यक देरी से महत्वपूर्ण निर्माण कार्य प्रभावित हो सकते हैं। इसलिए, सभी संबंधित विभाग तत्काल अपने-अपने प्रस्तावों की जानकारी उपलब्ध कराएं, ताकि आगे की कार्यवाही समय पर हो सके।इस पहल का उद्देश्य जनपद में जनहित और आपदा प्रबंधन से जुड़ी योजनाओं को गति देना और कार्यान्वयन में तेजी लाना है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories