हरेला पर्व पर खाड़ी महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल: पौधारोपण व स्वच्छता अभियान का आयोजन

हरेला पर्व पर खाड़ी महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल: पौधारोपण व स्वच्छता अभियान का आयोजन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 19 जुलाई 2025। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में आज हरेला पर्व के उपलक्ष में नमामि गंगे अभियान एवं यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण एवं स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उत्तराखंड की सांस्कृतिक परंपराओं को सम्मान देना रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रो. निरंजना शर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने हरेला पर्व की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पर्व केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति आभार प्रकट करने और हरियाली को बढ़ावा देने का पर्व है। उन्होंने विद्यार्थियों को इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर नमामि गंगे की नोडल अधिकारी डॉ. मीनाक्षी, यूथ रेड क्रॉस की नोडल अधिकारी डॉ. ईरा सिंह, डॉ. सीमा पांडे, श्रीमती मीना एवं डॉ. संगीता भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वच्छता, जल संरक्षण और जैव विविधता के महत्व के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारी मनीषा, पंकज, दीपक, आशीष और हितेश सहित समस्त छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए। सभी ने महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए और परिसर की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories