“नालसा वीर परिवार सहायता योजना” का वर्चुअल शुभारंभ: टिहरी में किया गया प्रसारण

“नालसा वीर परिवार सहायता योजना” का वर्चुअल शुभारंभ: टिहरी में किया गया प्रसारण
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। आज राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA), नई दिल्ली द्वारा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन के दौरान नालसा वीर परिवार सहायता योजना 2025 का शुभारंभ किया गया। इस योजना का उद्देश्य देश के वीर सैनिकों और उनके परिजनों को विधिक सहायता प्रदान करना है।

सम्मेलन के दौरान माननीय न्यायमूर्ति श्री सूर्यकांत, जज उच्चतम न्यायालय एवं अध्यक्ष, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा जम्मू-कश्मीर सहित सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के राज्य सैनिक बोर्ड और जिला सैनिक कल्याण बोर्ड में विधिक सेवा क्लिनिकों का वर्चुअल उद्घाटन किया गया।

इस वर्चुअल कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल द्वारा नगर पालिका सभागार, बौराड़ी में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आलोक राम त्रिपाठी ने की।

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद नई टिहरी के अध्यक्ष श्री मोहन सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल श्री अवधेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री जे.आर. जोशी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री चंद्र विपुन, रिटेनर अधिवक्ता श्री राजपाल सिंह मियां सहित टिहरी जनपद के पूर्व सैनिक एवं अधिकार मित्र उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने योजना की सराहना करते हुए इसे सैनिक परिवारों के लिए उपयोगी और समयानुकूल बताया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories