जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक हुई संपन्न

जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक हुई संपन्न
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 1 जुलाई, 2025। सोमवार, 30 जून सायं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन टिहरी गढ़वाल की बैठक जिलाधिकारी / अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें जल निगम चंबा के अधिशासी अभियंता के एन सेमवाल द्वारा बताया गया कि जनपद में घरेलू जल संयोजन की प्रगति लगभग 99 प्रतिशत है, वर्तमान तक कुल 1214 ग्राम हर घर जल प्रमाणित कर दिए गए हैं। जनपद में कुल स्वीकृत 2306 योजनाओं के सापेक्ष 2282 योजनाओं का कार्य पूर्ण हैं। जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल द्वारा अवशेष योजनाओं को यथा शीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिए गए तथा तृतीय पक्ष गुणवत्ता एजेंसी के द्वारा दी गयी रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की प्रगति बढ़ाने हेतु निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने जनपद में केएमएल फ़ाइल अपलोडिंग लक्ष्य को 10 जुलाई तक शत प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देश दिए गए। नल जल मित्र के प्रशिक्षण के सम्बन्ध में प्रगति बढ़ाने हेतु प्रधानाचार्य आईटीआई को निर्देश दिए गए।

हँस फाउंडेशन के द्वारा जनपद में कराये गए कार्यों में से 14 योजनाओं में सर्टिफिकेशन / निर्माण कार्य अपूर्ण बताया गया, हंस फाउंडेशन के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ योजनाओं में श्रोत सम्बन्धी विवाद के कारण कार्यों में व्यवधान हुए हैं। विवाद के समाधान हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी एवं सम्बंधित उपजिलाधिकारी के माध्यम से संयुक्त बैठक आयोजित किये जाने हेतु निर्देश दिए गए।

बैठक में सीडीओ वरुणा अग्रवाल, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता प्रशांत भारद्वाज, घनसाली से अधिशासी अभियंता संतोष उपाध्याय सहित अन्य लोग वर्चुअली और भौतिक रूप से उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories