गोला नदी तटबंध क्षति का एडीएम नैनीताल ने किया स्थलीय निरीक्षण

गोला नदी तटबंध क्षति का एडीएम नैनीताल ने किया स्थलीय निरीक्षण
Please click to share News

हल्द्वानी। अपर जिलाधिकारी नैनीताल शैलेंद्र सिंह नेगी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हल्द्वानी की भूमि एवं गोला नदी तटबंध को हुई क्षति का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई खंड हल्द्वानी द्वारा चलाए जा रहे बाढ़ नियंत्रण कार्यों और तटबंध सुरक्षा कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान एडीएम ने कहा कि वर्ष 2024 के मानसून सत्र में गोला नदी उफान पर आने से स्टेडियम के तटबंध को भारी क्षति पहुँची थी। सिंचाई विभाग ने तत्काल कार्य किया था, किंतु नदी की तीव्र धारा से पूरा निर्माण कार्य नष्ट हो गया। इस कारण विभाग को उस कार्य का भुगतान भी नहीं हो पाया। बाद में सिंचाई खंड हल्द्वानी द्वारा पुनः एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) शासन को भेजी गई, जिसके अनुमोदन के बाद लगभग 36 करोड़ रुपये की लागत से बाढ़ नियंत्रण एवं तटबंध निर्माण का कार्य वर्तमान में प्रगति पर है।

अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड को निर्देश दिए कि कार्य की गति तेज की जाए और इसे समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए, ताकि अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के क्षतिग्रस्त मैदान का पुनर्निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो सके। साथ ही उन्होंने मानसून के दौरान हुई क्षति का विस्तृत आकलन करने और उससे संबंधित सभी अभिलेख प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।

निरीक्षण के समय अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड हल्द्वानी दिनेश सिंह रावत, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी प्रत्यूष कुमार सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी नैनीताल ने इस पूरी प्रकरण की जांच के लिए अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित की है। एडीएम का यह निरीक्षण भी उसीउसी संदर्भ में किया गया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories