जनपद में आयोजित होंगे बैंकिंग शिविर: वित्तीय योजनाओं का मिलेगा लाभ-सीडीओ

जनपद में आयोजित होंगे बैंकिंग शिविर: वित्तीय योजनाओं का मिलेगा लाभ-सीडीओ
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के निर्देश पर टिहरी जनपद में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने हेतु बैंकों द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए जाएंगे। इस संबंध में शनिवार को विकास भवन, नई टिहरी में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती वरूणा अग्रवाल की अध्यक्षता में बैंक प्रतिनिधियों एवं संबंधित विभागों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सीडीओ ने प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा, सुरक्षा बीमा एवं अटल पेंशन योजना जैसी लाभकारी योजनाओं को अधिक से अधिक पात्र नागरिकों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। शिविरों की शुरुआत आगामी मंगलवार से होगी।

सीडीओ ने संबंधित विभागों को सोमवार तक लाभार्थियों की सूची बैंकों को उपलब्ध कराने और विभागीय कर्मचारियों को भी योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए।

अग्रणी जिला प्रबंधक मनीष मिश्रा ने बताया कि 30 सितंबर 2025 तक देशभर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में निष्क्रिय जनधन खातों का केवाईसी सत्यापन, बीमा-पेंशन योजनाओं में नामांकन और जागरूकता कार्य होंगे।

बैठक में पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, समाज कल्याण अधिकारी श्रेष्ठा भाकुनी, भूमि संरक्षण अधिकारी पवन काला, उद्यान विभाग और विभिन्न बैंकों के अधिकारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories