ब्रेकिंग न्यूज़: हिंडोलाखाल में बनेगा बहुउद्देश्यीय इंडोर स्टेडियम– ₹3.61 करोड़ की पहली किश्त जारी

देहरादून/टिहरी गढ़वाल, 25 अगस्त 2025। मुख्यमंत्री घोषणा संख्या-91/2025 के तहत टिहरी गढ़वाल जनपद के विकास खंड हिंडोलाखाल में बहुउद्देश्यीय इंडोर स्टेडियम के निर्माण को हरी झंडी मिल गई है। उत्तराखण्ड शासन ने इस परियोजना के लिए विस्तृत आगणन को स्वीकृति प्रदान करते हुए ₹3.61 करोड़ की धनराशि आवंटित कर दी है।

इस योजना के तहत कुल लागत ₹12.18 करोड़ आंकी गई है, जिसमें से प्रथम किस्त के रूप में 40 प्रतिशत धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है। निर्माण कार्य उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन निर्माण एवं विकास निगम (खेल इकाई) के माध्यम से कराया जाएगा।
स्टेडियम के निर्माण से क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और ग्रामीण अंचल के युवाओं को राष्ट्रीय स्तर की तैयारियों का अवसर प्राप्त होगा।
👉 हिंडोलाखाल में इंडोर स्टेडियम बनने से क्षेत्रीय खिलाड़ियों को बड़ा लाभ मिलेगा।