चंबा पुलिस ने किया वाहन चोरी का खुलासा, दो चोर गिरफ्तार

चंबा पुलिस ने किया वाहन चोरी का खुलासा, दो चोर गिरफ्तार
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 25 अगस्त। थाना चंबा पुलिस ने स्कूटी चोरी का खुलासा करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी की गई स्कूटी (UK09B-1284) भी बरामद कर ली है।

21 अगस्त को वादी आशीष डोभाल निवासी थान गांव ने स्कूटी चोरी की रिपोर्ट थाना मुनिकीरेती में दर्ज कराई थी। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक नवीन, चौकी प्रभारी नागणी को सौंपी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। सुरागरसी और मुखबिर की सूचना पर 24 अगस्त को मसूरी रोड से दोनों आरोपियों को चोरी की स्कूटी सहित दबोच लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लक्ष्मण नकोटी (21 वर्ष) निवासी नवागांव सत्यों और राहुल (24 वर्ष) निवासी मांझगांव सत्यों थाना चंबा के रूप में हुई है। दोनों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

👉 पुलिस की अपील: वाहन हमेशा सुरक्षित स्थान पर पार्क करें और लॉक अवश्य लगाएं। घर और दुकानों पर भी सीसीटीवी लगाने की सलाह दी गई है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories