स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम में बच्चों ने सीखे आपदा प्रबंधन के गुर

टिहरी। गढ़वाल, 25 अगस्त। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल व NDRF टीम द्वारा आज ऑल सेंट कॉन्वेंट स्कूल, नई टिहरी में स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में करीब 442 छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल प्रशासन ने अधिकारियों एवं NDRF–SDRF टीम का स्वागत किया। इसके बाद टीम ने आपदा से बचाव, प्राथमिक उपचार, CPR, स्ट्रेचर के इम्प्रोवाइजेशन, खोज एवं बचाव तकनीकों तथा विभिन्न उपकरणों के प्रयोग की जानकारी दी। मौके पर बच्चों व शिक्षकों को मॉक ड्रिल भी कराई गई, जिसमें अनमोल, आयश, शोभित, कृशाली, अयांशी, यशस्वी, अपूर्वा, अनुपमा, निहारिका, अंशिका, सरस्वती, आराध्या रतुड़ी, अन्वेशा नेगी, शीतल आदि ने सक्रिय भागीदारी की।
इस अवसर पर NDRF टीम के डिप्टी कमांडेंट अवनीश पुरोहित ने बताया कि कमांडेंट सुदेश कुमार ड्रॉल के दिशानिर्देश में उत्तराखंडभर में ऐसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। टिहरी जिले में 18 अगस्त से 2 सितंबर तक करीब 15 स्थानों पर स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम आयोजित किए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में चंबा, थौलधार, प्रतापनगर और जाखनीधार विकासखंडों में भी कार्यक्रम होंगे।
कार्यक्रम में इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ठाकुर (NDRF), SDRF की टीम, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट तथा मुख्य प्रशिक्षक अनिल सकलानी भी उपस्थित रहे।
अंत में विद्यालय की प्रिंसिपल सिस्टर दीपान्टू ने सभी का आभार व्यक्त किया।