जिलाधिकारी ने ली लैंड बैंक की समीक्षा बैठक

- भूमि विवरण श्रेणीवार UKGAMS पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश
- राजस्व प्रकरणों की स्थिति की भी समीक्षा
टिहरी गढ़वाल, 26 अगस्त 2025। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के वीसी कक्ष में लैंड बैंक की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी तहसीलदार एवं पटवारी अपने-अपने क्षेत्र की भूमि का निरीक्षण कर श्रेणीवार विवरण UKGAMS पोर्टल पर दर्ज करें।
जीआईएस एनालिस्ट हिमांशु सजवान ने जानकारी दी कि अब तक 8 तहसीलों में प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है तथा शेष तहसीलों में प्रशिक्षण कार्य प्रगति पर है। प्रशिक्षण के साथ-साथ पोर्टल पर भूमि विवरण भी अपलोड किया जा रहा है।
बैठक में राजस्व प्रकरणों की स्थिति पर भी समीक्षा हुई। जिलाधिकारी ने धारा-34 (दाखिल-खारिज) एवं धारा-143 (कृषक भूमि को अकृषक भूमि में परिवर्तित करने) संबंधी मामलों पर विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने निर्देश दिए कि धारा-34 के अंतर्गत दर्ज म्यूटेशन प्रकरणों में से 35 दिन में निस्तारित प्रकरण छोड़कर शेष मामलों को अविवादित, विवादित तथा 6 माह से 1 वर्ष तक लंबित श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाए। साथ ही, वन भूमि हस्तांतरण से जुड़े प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने पर बल दिया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार, एसडीएम संदीप कुमार, डीएसटीओ साक्षी सहित सभी उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार वर्चुअली उपस्थित रहे।