प्रदेश भर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वास्थ्य पखवाड़ा : डॉ. धन सिंह रावत

प्रदेश भर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वास्थ्य पखवाड़ा : डॉ. धन सिंह रावत
Please click to share News

देहरादून, 28 अगस्त 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितम्बर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक प्रदेशभर में स्वास्थ्य पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। इस दौरान 4604 स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें आमजन को निःशुल्क जांच, उपचार, परामर्श और दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही प्रदेशभर में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप भी आयोजित होंगे।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विधानसभा सभाकक्ष में तैयारियों की समीक्षा करते हुए बताया कि सभी जिलों में शिविर आयोजित होंगे। इनमें पिथौरागढ़ में 679, पौड़ी 573, टिहरी 533, अल्मोड़ा 522, देहरादून 425, हरिद्वार व नैनीताल 367-367, रुद्रप्रयाग 239, चमोली 206, उत्तरकाशी 208, ऊधमसिंहनगर 256, चंपावत 120 और बागेश्वर में 109 शिविर शामिल हैं।

डॉ. रावत ने अधिकारियों को स्वास्थ्य पखवाड़े के सफल आयोजन हेतु ठोस कार्ययोजना और व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिविरों में गर्भवती महिलाओं, टीबी मरीजों और आम लोगों को विशेष परामर्श व उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही केंद्र व राज्य की स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।

उन्होंने स्थानीय सांसदों, विधायकों, महापौरों, पार्षदों व जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया। रक्तदान शिविरों में युवाओं, विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी जागरूक किया जाएगा।

बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट, सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार, मिशन निदेशक एनएचएम मनुज गोयल, महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories