केनस्टार ने लॉन्च किया भारत का पहला 5-स्टार रेटेड एयर कूलर, 5 साल की वारंटी के साथ

देहरादून, 24 अगस्त 2025 – लगभग तीन दशकों से भरोसेमंद ब्रांड केनस्टार ने गुरुग्राम में देश का पहला बीईई 5-स्टार एनर्जी-एफिशियंट एयर कूलर लॉन्च किया। नई रेंज में 5 साल की वारंटी, ऊर्जा बचत और बेहतरीन कूलिंग का वादा किया गया है। यह लॉन्च ब्रांड के “पावर ऑफ 5” अभियान को मजबूती देता है।
नई रेंज में बीएलडीसी मैक्स टेक्नोलॉजी, क्वाड्रा फ्लो टेक्नोलॉजी, हाइड्रो डेंस मेश हनीकॉम्ब पैड, और हेवी ड्यूटी डबल बॉल बेयरिंग मोटर जैसी उन्नत सुविधाएँ दी गई हैं, जो शानदार कूलिंग और टिकाऊपन सुनिश्चित करती हैं।
इस मौके पर केनस्टार के सीईओ सुनील जैन ने कहा, “5-स्टार रेटेड कूलर हमारी स्थिरता और ऊर्जा दक्षता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं और यह भारत सरकार के दृष्टिकोण से मेल खाता है। हमारा लक्ष्य केवल उत्पाद बेचना नहीं, बल्कि ग्राहकों के जीवन को बेहतर बनाना है।”
नेशनल सेल्स हेड संतोष भामरे ने कहा, “यह उपलब्धि ग्राहकों का भरोसा बढ़ाएगी और उन्हें सही खरीद निर्णय लेने में मदद करेगी। किफायती दामों पर ऊर्जा दक्षता और उच्च गुणवत्ता के साथ यह रेंज हमारे वादे को मजबूत करती है।”
पिछले 29 वर्षों से केनस्टार गुणवत्ता और इनोवेशन का प्रतीक रहा है। पावर ऑफ 5 एयर कूलर का यह लॉन्च भारतीय घरों में आराम, खुशी और ऊर्जा दक्षता लाने की कंपनी की प्रतिबद्धता का नया मील का पत्थर है।