विधायक विक्रम सिंह नेगी ने मेधावी छात्रों व जनप्रतिनिधियों को किया सम्मानित

100 कुपोषित बच्चों को वितरित किए टीएचडीसी पोषण किट
टिहरी गढ़वाल। प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज रजाखेत में आयोजित भव्य समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं तथा नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया। इस मौके पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दर्जनों छात्र-छात्राओं को विधायक नेगी ने स्मृति चिन्ह, पदक व पुष्पमालाएं भेंट कर प्रोत्साहित किया।
इंटरमीडिएट में सम्मानित छात्र-छात्राएँ : साक्षी, आयुष सिंह, रिया, सुमित लाल, कृष सजवान, मोनिका, कल्पना, नंदनी, हिमांशी, दिव्यांशु, रेणुका, शुभम सिंह, गौरव सिंह, ऋषभ नेगी, निखिल नेगी, अमीषा, प्रियांशी, बलवंत सजवान, अंजली लसियाल, अमीषा भट्ट, अभिषेक भट्ट आदि।
हाईस्कूल में सम्मानित छात्र-छात्राएँ : ऋषभ राणा, मयंक पंवार, स्वाति रौतेला, लेख राज, अंशिका, आराधना, अंबिका, दिव्यांशु नाथ, सर्वेश, स्तुति, सृष्टि, कोमल, आयुषी, काजल जोशी, अंजली, मोनिका, कन्हैया डंगवाल, सलोनी रमोला, प्रियांशु नेगी, वर्षा, शुभम वीर, पार्वती, रोहित नेगी, राखी कुमाई, शिल्पा, अमित सिंह, आरती, दिव्या आदि।
विधायक नेगी ने दुंगमंदार व धारमंडल पट्टी के प्रधानगण, क्षेत्र पंचायत सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों को भी सम्मानित किया। जिनमें जिला पंचायत उपाध्यक्ष मान सिंह रौतेला, सदस्य विजयपाल रावत (मंदार) , जाखणीधार कनिष्ठ उपप्रमुख कीर्ति सिंह के अलावा प्रधानगण व क्षेत्र पंचायत सदस्य शामिल हैं।
“समारोह के दौरान विधायक नेगी ने टीएचडीसी द्वारा तैयार 100 पोषण किट कुपोषित बच्चों को वितरित किए।“
इस मौके पर मान सिंह रौतेला (जिला पंचायत उपाध्यक्ष) ने कहा कि यह सम्मान पूरे क्षेत्र का है और अब सभी प्रतिनिधि एकजुट होकर विकास में जुटेंगे। वहीं विजयपाल रावत (जिला पंचायत सदस्य) ने कहा कि जनता की सेवा ही हमारी प्राथमिकता है।
कार्यक्रम में शान्ति प्रसाद भट्ट (प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता) ने कहा कि विधायक नेगी द्वारा प्रतापनगर को OBC दर्जा दिलाना युवाओं के लिए ऐतिहासिक सौगात है।
विधायक का संबोधन
अपने संबोधन में विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा –
“मेधावी छात्रों का सम्मान मेरे लिए हर्ष का विषय है। नवनिर्वाचित प्रतिनिधि अब जनता की सेवा में मिलकर काम करें। प्रतापनगर को OBC दर्जा दिलाना मेरा ऐतिहासिक कदम था और भविष्य में इसे केंद्र की सूची में शामिल कराने का प्रयास करूंगा।”
कार्यक्रम में अनेक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, छात्र-छात्राएँ और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।