नई टिहरी के अर्जुन चंद्रा को “जोना” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड

टिहरी गढ़वाल। जनपद के ढूंगीधार वार्ड संख्या-4 निवासी अर्जुन चंद्रा ने अपनी अदाकारी से गढ़वाली सिनेमा को नई पहचान दिलाई है। दिल्ली में आयोजित यंग उत्तराखंड सिने अवॉर्ड्स में उन्हें गढ़वाली फिल्म “जोना” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस सम्मान को अर्जुन चंद्रा की कला, समर्पण और मेहनत का परिणाम माना जा रहा है। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे टिहरी जनपद में खुशी का माहौल है और लोग गर्व महसूस कर रहे हैं।
अपनी सफलता पर अर्जुन चंद्रा ने कहा –
“यह पुरस्कार केवल मेरा नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड के सिनेमा प्रेमियों का है। गढ़वाली भाषा और संस्कृति को आगे बढ़ाना मेरा सपना है, और इस सम्मान ने मुझे और जिम्मेदार बना दिया है। मैं चाहता हूँ कि हमारी लोकभाषा और फिल्में राष्ट्रीय मंचों तक पहुँचें।”
गढ़ निनाद समाचार एवं जनपद वासियों की ओर से अर्जुन चंद्रा को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं ।