रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से की मुलाकात

टिहरी गढ़वाल, 26 अगस्त। रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने मंगलवार को जिलाधिकारी टिहरी नितिका खण्डेलवाल से मुलाकात कर पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। इस दौरान समिति के संरक्षक महिपाल सिंह नेगी द्वारा लिखित “टिहरी की जलसमाधि” पुस्तक भी जिलाधिकारी को भेंट की गई।
बैठक में समिति ने स्टेडियम की जल निकासी समस्या के समाधान तथा पुरानी टिहरी के विस्थापन की एवज में समिति को स्टेडियम के समीप प्लॉट आवंटन की मांग रखी। जिलाधिकारी महोदया ने दोनों मांगों पर सकारात्मक आश्वासन दिया।
मुलाकात के दौरान समिति अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल (मोनू), वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश लम्बा, उपाध्यक्ष भगवान चंद रमोला, महासचिव अमित पंत, संरक्षक चंडी प्रसाद डबराल सहित कमल सिंह महर, राजेंद्र असवाल, सतीश थपलियाल और मनोज शाह उपस्थित रहे।