भारत के सबसे बड़े मंच इंडिया स्किल्स 2025 में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका

भारत के सबसे बड़े मंच इंडिया स्किल्स 2025 में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका
Please click to share News

पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 सितम्बर, 2025

टिहरी गढ़वाल। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) एवं भारत सरकार द्वारा समर्थित, इंडिया स्किल्स 2025 भारत का सबसे बड़ा मंच है। जिला सेवायोजन अधिकारी टिहरी गढ़वाल लक्ष्मी यादव ने बताया कि इसमें जनपद टिहरी गढ़वाल के युवा अपनी विशेषज्ञता और क्रिएटिविटी को राष्ट्रीय स्तर पर दिखा सकते है।

लक्ष्मी यादव ने बताया कि यह युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। इसमें जनपद के 14-25 आयु वर्ग के सभी कौशल स्तर और ट्रेड्स के छात्र प्रशिक्षु और युवा पेशेवर प्रतिभाग कर सकते है। उन्होंने बताया कि इससे युवाओं को अपने कौशल से राष्ट्रीय पहचान बनाने, उद्योग विशेषज्ञों और सभावित नियोक्ताओं से जुड़ने, पुरस्कार स्कॉलरशिप और कैरियर अवसर मिलेगा।

उन्होंने बताया कि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (MSDE), भारत सरकार द्वारा प्रस्तुत SIDH (Skill India Digital Hub) Portal के माध्यम से युवा अपना पंजीकरण कर सकते है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 सितम्बर, 2025 है। अधिक जानकारी के लिए 8979870030, 9557992155 पर सम्पर्क कर सकते हैं।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories