एसबीआई कार्ड और फ्लिपकार्ट ने मिलकर लॉन्च किया ‘फ्लिपकार्ट एसबीआई क्रेडिट कार्ड’

देहरादून, 28 अगस्त 2025। एसबीआई कार्ड और फ्लिपकार्ट ने मिलकर नया ‘फ्लिपकार्ट एसबीआई क्रेडिट कार्ड’ लॉन्च किया है। यह कार्ड ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग पर ज्यादा कैशबैक और आसान भुगतान सुविधा देगा।
इस कार्ड से मिंत्रा पर 7.5% और फ्लिपकार्ट, शॉप्सी व क्लियरट्रिप पर 5% कैशबैक मिलेगा। ज़ोमैटो, उबर, नेटमेड्स और पीवीआर जैसे ब्रांड्स पर 4% कैशबैक, जबकि अन्य सभी खरीदारी पर 1% अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा। कैशबैक की राशि हर महीने स्टेटमेंट बनने के दो दिन बाद सीधे कार्डधारक के खाते में आ जाएगी।
कार्ड का वार्षिक शुल्क ₹500 रखा गया है। आवेदन सफल होने पर ग्राहकों को वेलकम बेनिफिट्स के तौर पर ₹1,250 तक का लाभ मिलेगा। अगर सालाना खर्च ₹3.5 लाख तक पहुँचता है तो शुल्क माफ हो जाएगा। साथ ही, फ्यूल सरचार्ज पर 1% की छूट भी दी जाएगी।
लॉन्च ऑफर के तहत, फ्लिपकार्ट ऐप पर कार्ड के लिए आवेदन करने वाले ग्राहकों को रोज़ाना सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टवॉच और वायरलेस पावर बैंक जीतने का मौका मिलेगा।