NDRF द्वारा स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम आयोजित

टिहरी गढ़वाल, 26 अगस्त 2025। NDRF की टीम द्वारा मार्डन स्कॉलर एकेडमी, चंबा में आज स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 633 छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर श्री विजेंद्र सिंह रावत ने सभी अधिकारियों एवं NDRF-SDRF टीम का स्वागत कर किया। इस अवसर पर NDRF टीम ने आपदाओं से बचाव, प्राथमिक उपचार, CPR, स्टेचर के इंप्रोवाइजेशन तरीके, बाढ़ एवं आग से बचाव, खोज एवं बचाव कार्यों में प्रयुक्त उपकरणों की जानकारी दी। टीम द्वारा现场 डेमो एवं अभ्यास भी कराया गया, जिसमें विद्यालय के अध्यापक व छात्रों ने सक्रिय भागीदारी की।
NDRF टीम के अधिकारी डिप्टी कमांडेंट श्री अवनीश पुरोहित ने बताया कि 15वीं NDRF बटालियन के कमांडेंट श्री सुदेश कुमार ड्रॉल के निर्देशन में पूरे उत्तराखंड में ऐसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। टिहरी जनपद में 18 अगस्त से 2 सितम्बर 2025 तक लगभग 15 स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 25 अगस्त से 2 सितम्बर तक चंबा, थौलधार, प्रतापनगर एवं जाखनीधार ब्लॉकों में कार्यक्रम होंगे।
इस मौके पर NDRF इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ठाकुर, SDRF टीम एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य प्रशिक्षक श्री अनिल सकलानी द्वारा प्रतिभागियों को आपातकालीन नम्बरों एवं विभागीय जानकारी से भी अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रिंसिपल श्री कुलदीप सिंह गुसांई ने सभी का आभार प्रकट किया।
यह भी पढ़ें https://www.instagram.com/garhninad?igsh=MWo0OXRleXhqeWZ3bQ==