केंद्रीय विद्यालय न्यू टिहरी में NDRF द्वारा स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम आयोजित

टिहरी गढ़वाल, 18 अगस्त 2025 । केंद्रीय विद्यालय न्यू टिहरी में आज जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से NDRF की टीम द्वारा स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 560 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान NDRF टीम ने आपदाओं से बचाव, प्राथमिक उपचार, स्टेचर इम्प्रोवाइजेशन, खोज एवं बचाव तकनीकों तथा विभिन्न उपकरणों के प्रयोग की जानकारी दी।
टीम प्रभारी इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ठाकुर ने बताया कि कमांडेंट श्री सुदेश कुमार ड्राल के आदेशानुसार उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में टिहरी जनपद में डिप्टी कमांडेंट श्री अवनीश पुरोहित की देखरेख में 18 अगस्त से 2 सितंबर 2025 तक लगभग 15 विद्यालयों में स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से 19 से 24 मई तक घनसाली ब्लॉक में तथा 26 मई से 2 सितंबर तक चंबा, थोलधार, प्रतापनगर एवं जाखणीधार विकासखंडों में भी ऐसे कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ठाकुर, मुख्य प्रशिक्षक (खोज-बचाव) अनिल सकलानी एवं विद्यालय प्राचार्य श्री प्रदीप थपलियाल ने प्रतिभागियों को संबोधित किया।