टिहरी SSP आयुष अग्रवाल ने किया पुलिस लाइन चंबा में स्मार्ट बैरक का उद्घाटन

टिहरी गढ़वाल, 22 अगस्त 2025। टिहरी गढ़वाल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल ने आज पुलिस लाइन चंबा में स्मार्ट बैरक का विधिवत उद्घाटन किया। रिबन काटकर शुरू की गई इस बैरक का निर्माण आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिससे लगभग 20 पुलिस कर्मियों को आवासीय सुविधा मिलेगी।
लंबे समय से पुलिसकर्मियों की मांग को देखते हुए इस बैरक का नवीनीकरण किया गया है। SSP श्री आयुष अग्रवाल के त्वरित प्रयासों से यह कार्य समय पर पूरा हुआ और अब जवानों को बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री जे.आर. जोशी, क्षेत्राधिकारी टिहरी श्रीमती ओशिन जोशी, प्रतिसार निरीक्षक चंबा श्री अमित कुमार सहित पुलिस लाइन में तैनात अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
SSP ने कहा कि पुलिस बल के जवानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकता है और आने वाले समय में भी इस दिशा में और प्रयास जारी रहेंगे।