टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में सतर्कता जागरूकता अभियान-2025 का शुभारम्भ

टिहरी गढ़वाल। केन्द्रीय सतर्कता आयोग, भारत सरकार के निर्देशानुसार टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, भागीरथीपुरम टिहरी में सोमवार को “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” थीम के साथ सतर्कता जागरूकता अभियान-2025 का शुभारम्भ हुआ। मुख्य महाप्रबन्धक (कोटेश्वर परियोजना) श्री एम.के. सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। यह अभियान 17 नवम्बर 2025 तक चलेगा।
अपने सम्बोधन में श्री सिंह ने कहा कि सतर्कता का अर्थ केवल भ्रष्टाचार रोकना नहीं है बल्कि प्रत्येक कार्य को ईमानदारी, पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ करना है। उन्होंने सभी कार्मिकों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।
उप महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री डी.पी. गैरोला ने बताया कि अभियान के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें व्याख्यान, निबंध एवं नारा लेखन, प्रश्नोत्तरी, गोष्ठी, मैराथन दौड़, रैली, स्वास्थ्य शिविर, विद्यालयों में प्रतियोगिताएँ तथा स्वच्छता कार्यक्रम शामिल हैं। साथ ही परियोजना प्रभावित ग्रामों में महिला सशक्तिकरण और श्रमिक अधिकारों पर गोष्ठियाँ भी होंगी।
इस अवसर पर महाप्रबन्धक (पुनर्वास समन्वय) श्री विजय सहगल, अपर महाप्रबन्धक (मा.सं. एवं प्रशा.) श्री डी.पी. पात्रों, अपर महाप्रबन्धक (चिकित्सालय) डॉ. नमिता डिमरी, अपर महाप्रबन्धक (वित्त) श्री मनोज ग्रोवर, अपर महाप्रबन्धक (पीएसडी) श्री संजय महर, अपर महाप्रबन्धक (ओ.एण्ड एम. कोटेश्वर) श्री दिनेश चौहान, अपर महाप्रबन्धक (ओ.एण्ड एम.) श्री अरुण कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (सतर्कता) श्री जे.पी. चमोली, प्रबंधक (जनसम्पर्क) श्री मनबीर सिंह नेगी सहित टीएचडीसी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।