राजकीय इंटर कॉलेज तपोवन में ट्रैफिक पुलिस का जागरूकता अभियान

टिहरी गढ़वाल 12 सितम्बर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस ने राजकीय इंटर कॉलेज तपोवन, मुनिकीरेती में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया।
कार्यक्रम में उपनिरीक्षक अनिल सिंह व हेड कांस्टेबल विकास आर्य ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को यातायात नियमों, संकेतों, गुड सेमेरिटन स्कीम, मोटर वाहन अधिनियम की धारा 199A, तेज रफ्तार और नशे में वाहन न चलाने जैसे बिंदुओं पर जानकारी दी। छात्रों को जूनियर ट्रैफिक फोर्स के अंतर्गत प्रशिक्षण भी दिया गया।
अभियान में कुल 60 छात्र-छात्राओं और 5 शिक्षकों ने भाग लिया। साथ ही आपात स्थिति में डायल 112 का प्रयोग करने की अपील भी की गई।