राजकीय इंटर कॉलेज तपोवन में ट्रैफिक पुलिस का जागरूकता अभियान

राजकीय इंटर कॉलेज तपोवन में ट्रैफिक पुलिस का जागरूकता अभियान
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 12 सितम्बर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस ने राजकीय इंटर कॉलेज तपोवन, मुनिकीरेती में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया।

कार्यक्रम में उपनिरीक्षक अनिल सिंह व हेड कांस्टेबल विकास आर्य ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को यातायात नियमों, संकेतों, गुड सेमेरिटन स्कीम, मोटर वाहन अधिनियम की धारा 199A, तेज रफ्तार और नशे में वाहन न चलाने जैसे बिंदुओं पर जानकारी दी। छात्रों को जूनियर ट्रैफिक फोर्स के अंतर्गत प्रशिक्षण भी दिया गया।

अभियान में कुल 60 छात्र-छात्राओं और 5 शिक्षकों ने भाग लिया। साथ ही आपात स्थिति में डायल 112 का प्रयोग करने की अपील भी की गई।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories