सीडीओ वरुणा अग्रवाल ने किया स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण, 1108 मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच

सीडीओ वरुणा अग्रवाल ने किया स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण, 1108 मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 19 सितम्बर 2025। जिला अस्पताल बौराड़ी, नई टिहरी में “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” के तहत आयोजित विशाल स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) वरुणा अग्रवाल ने किया। शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 1108 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें 250 जनरल मेडिसिन, 100 हड्डी रोग, 200 नॉन-कम्युनिकेबल डिजीज से संबंधित मरीजों सहित महिलाओं की सीए सर्विक्स एवं सीए ब्रैस्ट स्क्रीनिंग भी की गई। साथ ही, दो दिव्यांगजनों के प्रमाणपत्र भी बनाए गए।

आयुष विंग के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्यवीर सिंह रावत और डॉ. सिद्धि मिश्रा ने बताया कि आयुर्वेदिक चिकित्सा से 120 मरीज लाभान्वित हुए। इसमें किशोरियों को स्वास्थ्य, आहार-विहार और स्वच्छता संबंधी जानकारी दी गई तथा निःशुल्क औषधि वितरण किया गया। वृद्धजनों को वृद्धावस्था से संबंधित रोगों की जानकारी देकर पंचकर्म चिकित्सा भी प्रदान की गई।

होम्योपैथिक विंग में डॉ. बेला महर शाह और डॉ. डिम्पल रावत ने बताया कि 110 मरीजों का उपचार किया गया। इनमें जोड़ो का दर्द, एलर्जी, सांस संबंधी रोग, त्वचा रोग, मधुमेह, रक्तचाप, बच्चों की कमजोर प्रतिरोधक क्षमता, महिलाओं की बीमारियां, बाल झड़ना, एसिडिटी व पाचन संबंधी रोग शामिल रहे। रोगियों को होम्योपैथिक उपचार की प्रभावशीलता और दुष्प्रभाव रहित लाभकारी परिणामों की जानकारी भी दी गई।

सीडीओ वरुणा अग्रवाल ने शिविर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए चिकित्सकों और स्टाफ के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर आमजन के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रहे हैं और महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों और ग्रामीणों ने पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories