श्रीदेव सुमन विवि में संकाय विकास कार्यक्रम
 
						देहरादून। “शिक्षण एवं अनुसंधान में कृत्रिम बुद्धिमत्ता का एकीकरण – भविष्य के लिए अभिनव शिक्षण पद्धति” विषय पर पाँचवाँ संकाय विकास कार्यक्रम (FDP) स्पीकिंगक्यूब ऑनलाइन संस्थान द्वारा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय एवं एसपीईसीएस देहरादून के सहयोग से आयोजित किया गया।
पाँचवें दिन के मुख्य अतिथि गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा के कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह रहे। उन्होंने एआई आधारित शिक्षण एवं शोध की उपयोगिता पर व्याख्यान देते हुए प्रतिभागियों को विकसित भारत निर्माण में योगदान हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय की वरिष्ठ प्रोफेसर प्रो. (डॉ.) रीता कुमार और एसडीएसयूवी के अनुसंधान एवं विकास निदेशक प्रो. (डॉ.) जी. के. ढींगरा ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के प्रो. (डॉ.) मोहम्मद अमीन वानी ने एआई के माध्यम से साहित्य समीक्षा पर विशेष सत्र लिया।
कार्यक्रम का समापन स्पीकिंगक्यूब की सलाहकार मनोवैज्ञानिक सुश्री काजल तोमर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			