कस्तूरबा गांधी विद्यालय में बालिकाओं को बाल शोषण से बचाव की दी जानकारी

कस्तूरबा गांधी विद्यालय में बालिकाओं को बाल शोषण से बचाव की दी जानकारी
Please click to share News

वन स्टॉप सेंटर टिहरी ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को आत्मरक्षा और सरकारी योजनाओं से कराया अवगत

टिहरी, 11 सितम्बर 2025 । बालिकाओं को बाल यौन शोषण एवं दुर्व्यवहार जैसे संवेदनशील मुद्दों पर जागरूक करने के उद्देश्य से वन स्टॉप सेंटर टिहरी द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, रौतू की बेली जौनपुर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान वन स्टॉप सेंटर की केस वर्कर उमा पंवार ने छात्राओं को बताया कि बच्चों के साथ शारीरिक, मानसिक, यौनिक या भावनात्मक स्तर पर किया जाने वाला कोई भी दुर्व्यवहार बाल दुर्व्यवहार की श्रेणी में आता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बाल यौन शोषण केवल बलात्कार या गंभीर यौन आघात तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें बच्चों को अनुचित ढंग से छूना, यौनिक बातें करना, अश्लील सामग्री दिखाना, लालच देकर शोषण करना और चाइल्ड पोर्नोग्राफी जैसी गतिविधियाँ भी शामिल हैं।

इस अवसर पर मनीषा सकलानी ने बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं—नंदा गौरा योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना—की जानकारी दी। साथ ही छात्राओं को आत्मनिर्भर और सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में वन स्टॉप सेंटर द्वारा छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरित किए गए।

इस मौके पर विद्यालय प्रभारी श्रीमती गीता नेगी, सुपरवाइज़र थत्यूड श्रीमती शैला सेमवाल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती अल्का लेखवार, रुचि पंवार, प्रेमलता शाह सहित अंशिका, प्रियंका, किरन, मेघा आदि मौजूद रहीं।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories