नरेंद्रनगर में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम का भव्य स्वागत

“भारत–मॉरीशस मित्रता का जीवंत प्रतीक बना टिहरी गढ़वाल”
टिहरी गढ़वाल के नरेंद्रनगर में शुक्रवार को मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। जनपद में उनके आगमन को लेकर क्षेत्रवासियों में विशेष उत्साह देखा गया।
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल निकिता खण्डेलवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री का स्वागत किया। वहीं स्थानीय महिला समूहों ने भारतीय एवं मॉरीशस के ध्वज लहराते हुए पारंपरिक ढंग से अभिनंदन कर सौहार्दपूर्ण वातावरण बना दिया।
प्रधानमंत्री डॉ. रामगुलाम के आगमन को भारत–मॉरीशस की गहरी होती मित्रता और सांस्कृतिक संबंधों का प्रतीक माना जा रहा है। नरेंद्रनगर में आयोजित इस स्वागत समारोह में लोगों ने उत्साह और उमंग के साथ भागीदारी कर ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने का अवसर प्राप्त किया।