महादेव क्रिकेट क्लब टिहरी: हानी 11 और खाकी वारियर्स की धमाकेदार जीत

टिहरी गढ़वाल 19 सितम्बर 2025 । महादेव क्रिकेट क्लब टिहरी के अंतर्गत आज दो रोमांचक मैच खेले गए, जिनमें दर्शकों ने शानदार बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी का आनंद लिया।
पहले मैच में खाकी वारियर्स और हानी 11 आमने-सामने हुए। टॉस जीतकर खाकी वारियर्स ने पहले फील्डिंग का फैसला लिया। बल्लेबाज़ी करते हुए हानी 11 ने 10 ओवर में 86 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में खाकी वारियर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मात्र 8 ओवरों में जीत दर्ज की। इस मैच के मैन ऑफ द मैच तुषार रहे, जिन्होंने 37 रनों की शानदार पारी खेली।
दूसरे मुकाबले में हानी 11 और लिजेंड 11 चंबा के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। टॉस जीतकर हानी 11 ने पहले फील्डिंग चुनी। बल्लेबाज़ी करते हुए लिजेंड 11 चंबा ने 10 ओवर में 98 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए हानी 11 ने दमदार बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 8 ओवरों में मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच राजा बने, जिन्होंने 35 रन बनाकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
इन मुकाबलों ने न केवल खिलाड़ियों के जज्बे को दर्शाया, बल्कि दर्शकों को भी रोमांच से भर दिया।