झिलमिल झील में सम्पन्न नेचुरलिस्ट एडवांस प्रशिक्षण, गूज्जर समुदाय की उल्लेखनीय भागीदारी

झिलमिल झील में सम्पन्न नेचुरलिस्ट एडवांस प्रशिक्षण, गूज्जर समुदाय की उल्लेखनीय भागीदारी
Please click to share News

हरिद्वार। झिलमिल झील, हरिद्वार में पर्यटन विभाग उत्तराखण्ड व Tourism & Hospitality Skill Council (THSC) द्वारा आयोजित नेचुरलिस्ट एडवांस प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसमें 80 प्रतिशत प्रतिभागी गूज्जर समुदाय से थे, जिनमें तीन गूज्जर बालिकाओं ने भी हिस्सा लिया। प्रशिक्षक तौकीर आलम, जो स्वयं गूज्जर समुदाय से हैं और पक्षी विशेषज्ञ हैं, ने प्रशिक्षण को और प्रभावी बनाया।

समापन अवसर पर पर्यटन विभाग की अतिरिक्त निदेशक पूनम चन्द ने प्रतिभागियों को पर्यटन मानचित्र भेंट कर राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को रोजगार व आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करेंगे। वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी महेश शर्मा ने कहा कि गूज्जर समुदाय का प्रकृति से गहरा जुड़ाव उन्हें आधुनिक पर्यटन और संरक्षण से जोड़ने में सहायक होगा। यह पहल स्थानीय समुदायों को इको-टूरिज्म व बर्ड वॉचिंग जैसे क्षेत्रों में नए अवसर प्रदान कर रही है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories