पुरस्कार राशि न मिलने पर खिलाड़ियों का धरना, विभाग ने एक सप्ताह में भुगतान का दिया आश्वासन

पुरस्कार राशि न मिलने पर खिलाड़ियों का धरना, विभाग ने एक सप्ताह में भुगतान का दिया आश्वासन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 19 सितंबर 2025। खेल महाकुंभ 2024-25 के विजेता खिलाड़ियों को अब तक पुरस्कार राशि न मिलने से नाराज युवाओं ने शुक्रवार को जिला युवा कल्याण कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गंगा भगत सिंह नेगी ने खिलाड़ियों को अपना समर्थन दिया।

खिलाड़ियों का कहना है कि खेल महाकुंभ को एक साल से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब भी बहुत से खिलाड़ियों के खाते में पुरस्कार धनराशि ट्रांसफर नहीं की गई है।

खिलाड़ियों ने विभाग और सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक ओर सरकार खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर वादों को पूरा करने में लापरवाही बरती जा रही है। उनका कहना था कि खिलाड़ियों को सम्मान और पुरस्कार समय पर मिलना चाहिए, ताकि उनका मनोबल बढ़ सके।

धरने के दौरान विभाग़ ने खिलाड़ियों को आश्वस्त किया कि विजेता खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि एक सप्ताह के भीतर उनके बैंक खातों में जमा कर दी जाएगी। साथ ही आगे आने वाले खेल महाकुंभ 2025-26 की कार्यवाही शासन के निर्देशों के अनुसार समय पर पूरी करने की बात भी कही गई। धरने पर बैठने वालों में अक्षित भट्ट, दिव्यांशु रावत, निशांत चौहान, सोहिल कुमार, ऋषभ नेगी, कार्तिक, दीपक नेगी, आयुष नेगी, नकुल तोमर, गणेश डिमरी, राहुल ,आदिशिका रावत, तनुजा पवार ,अनुराग उनियाल, अतुल बेलवाल, सुभान ,युवराज रावत, प्रियांशु पंवार, हार्दिक भट्ट, अभिषेक नेगी, जयेश ओबेरॉय, सार्थक, अंशुमान सेलवन और रोहित बेलवाल शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories