पुरस्कार राशि न मिलने पर खिलाड़ियों का धरना, विभाग ने एक सप्ताह में भुगतान का दिया आश्वासन

टिहरी गढ़वाल 19 सितंबर 2025। खेल महाकुंभ 2024-25 के विजेता खिलाड़ियों को अब तक पुरस्कार राशि न मिलने से नाराज युवाओं ने शुक्रवार को जिला युवा कल्याण कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गंगा भगत सिंह नेगी ने खिलाड़ियों को अपना समर्थन दिया।
खिलाड़ियों का कहना है कि खेल महाकुंभ को एक साल से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब भी बहुत से खिलाड़ियों के खाते में पुरस्कार धनराशि ट्रांसफर नहीं की गई है।
खिलाड़ियों ने विभाग और सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक ओर सरकार खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर वादों को पूरा करने में लापरवाही बरती जा रही है। उनका कहना था कि खिलाड़ियों को सम्मान और पुरस्कार समय पर मिलना चाहिए, ताकि उनका मनोबल बढ़ सके।
धरने के दौरान विभाग़ ने खिलाड़ियों को आश्वस्त किया कि विजेता खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि एक सप्ताह के भीतर उनके बैंक खातों में जमा कर दी जाएगी। साथ ही आगे आने वाले खेल महाकुंभ 2025-26 की कार्यवाही शासन के निर्देशों के अनुसार समय पर पूरी करने की बात भी कही गई। धरने पर बैठने वालों में अक्षित भट्ट, दिव्यांशु रावत, निशांत चौहान, सोहिल कुमार, ऋषभ नेगी, कार्तिक, दीपक नेगी, आयुष नेगी, नकुल तोमर, गणेश डिमरी, राहुल ,आदिशिका रावत, तनुजा पवार ,अनुराग उनियाल, अतुल बेलवाल, सुभान ,युवराज रावत, प्रियांशु पंवार, हार्दिक भट्ट, अभिषेक नेगी, जयेश ओबेरॉय, सार्थक, अंशुमान सेलवन और रोहित बेलवाल शामिल रहे।