हेलीकॉप्टर से पहुँची राहत : 52 राशन किट और आर्थिक सहायता वितरित

धनोल्टी के रगड़गांव में आपदा प्रभावित परिवारों तक जिला प्रशासन ने पहुँचाई त्वरित मदद, विधायक प्रीतम सिंह पंवार व एडीएम अवधेश कुमार ने किया मौके पर निरीक्षण।
टिहरी गढ़वाल। धनोल्टी तहसील के सकलाना पट्टी स्थित रगड़गांव इंटर कॉलेज में शुक्रवार को आपदा प्रभावित परिवारों तक हेलीकॉप्टर सेवा के माध्यम से 52 राशन किट पहुँचाई गईं। मौके पर ही प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता के चेक भी वितरित किए गए, जिससे उन्हें त्वरित राहत मिल सके।

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल श्रीमती नितिका खण्डेलवाल व जनप्रतिनिधि लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।
राहत सामग्री वितरण के दौरान धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार और अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार ने रगड़गांव पहुँचकर प्रभावित परिवारों से संवाद किया और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर तहसीलदार धनोल्टी बिरम सिंह पंवार सहित स्वास्थ्य, पेयजल, लघु सिंचाई विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।