देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं पर रेलवे परियोजना संबंधी समीक्षा बैठक

देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं पर रेलवे परियोजना संबंधी समीक्षा बैठक
Please click to share News

विधायक व जिलाधिकारी ने रेलवे परियोजना से प्रभावित मुआवजा, स्वास्थ्य व बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा की”

टिहरी गढ़वाल। आज गुरुवार को जनपद टिहरी के जिला सभागार में देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में रेलवे परियोजना से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें रेलवे कार्यों, क्षति एवं मुआवजा वितरण, चौरास क्षेत्र को प्राधिकरण से मुक्त रखने, स्वास्थ्य क्षेत्र की व्यवस्थाओं तथा जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा शामिल रही।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान विधायक देवप्रयाग द्वारा अवगत कराया गया कि श्रीनगर के डॉ. रचित ने अपने शासकीय अवकाश के दौरान कीर्तिनगर/देवप्रयाग क्षेत्र में सेवाएँ देने की इच्छा व्यक्त की है। इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तत्काल आवश्यक औपचारिकताएँ पूर्ण करने के निर्देश दिए।

रेलवे परियोजना से संबंधित चर्चा में प्रभावित पाँच गांवों का पुनः सर्वेक्षण करने हेतु अलग-अलग टीम गठित कर प्रत्येक गांव का रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए गए। जनप्रतिनिधियों ने यह भी मांग रखी कि जिन लोगों का सर्वे में नाम छूट गया है उन्हें भी लाभान्वित किया जाए। रेलवे की डीजीएम भूपेन्द्र ने बताया कि निर्धारित दायरों में प्रभावितों को मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा। समिति की रिपोर्ट के आधार पर मरम्मत कार्य सुनिश्चित किया जाएगा तथा 70 प्रतिशत क्षति वाले मकानों का पुनर्निर्माण कराया जाएगा। इस पर जिलाधिकारी ने क्षति का सही आकलन कर प्रभावितों को मुआवजा देने एवं पुनः सर्वेक्षण कराने के निर्देश दिए।

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने खनन ट्रकों के ओवरलोड होकर चलने और पत्थर गिरने की शिकायत उठाई। इसपर जिलाधिकारी ने पुलिस एवं खनन विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

नैथाणा स्टेडियम निर्माण की जानकारी देते हुए बताया गया कि डम्पिंग कार्य पूर्ण होने के बाद 120×80 मीटर का स्टेडियम बनाया जाएगा। रेलवे निर्माण से क्षतिग्रस्त पैदल रास्तों हेतु वैकल्पिक मार्ग तैयार करने की मांग भी की गई। इसी क्रम में कीर्तिनगर पार्किंग स्थल को समतलीकरण कर पार्किंग निर्माण कर नगर पंचायत को हस्तांतरित करने हेतु रेलवे अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर विधायक विनोद कंडारी ने कीर्तिनगर, चौरास एवं मलेथा क्षेत्र में युवाओं में नशे के बढ़ते मामलों की निगरानी हेतु कैमरे लगाने तथा ड्रोन कैमरे के प्रयोग करने के निर्देश पुलिस विभाग को दिए।

उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार, एएसपी जे आर जोशी, एसडीएम कीर्तिनगर नीलू चावला एवं संबंधित विधान सभा क्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories