सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, 16 वाहन चालकों के चालान

टिहरी गढ़वाल, 12 सितम्बर। जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल के दिशा-निर्देश पर जनपदभर में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को परिवहन विभाग टिहरी ने पी.एम. श्री प्राथमिक विद्यालय दुंगीधार में विद्यालय स्टाफ और अभिभावकों की मौजूदगी में जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया।
कार्यक्रम में प्रवर्तन अधिकारी बृजमोहन रावत ने बच्चों को हेलमेट और सीटबेल्ट के उपयोग, सड़क संकेतों की पहचान तथा सुरक्षित तरीके से सड़क पार करने के बारे में जानकारी दी। इस दौरान विद्यालय की ओर से पोस्टर प्रतियोगिता भी कराई गई, जिसमें वैष्णवी ने प्रथम, जिज्ञासा ने द्वितीय और सार्थक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को ए.आर.टी.ओ. टिहरी सत्येंद्र राज ने पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विवेक जोशी, मोर सिंह असवाल, शिक्षकगण और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
इसी क्रम में परिवहन विभाग ने टिहरी–चंबा मार्ग पर सार्वजनिक वाहनों में डस्टबिन की उपलब्धता की जांच की, जिसमें नियम तोड़ने पर 16 वाहनों का चालान किया गया।