टिहरी पुलिस ने तीन माह से लापता युवक को ढूंढकर मां के सुपुर्द किया

टिहरी गढ़वाल। तपोवन पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक को उसकी मां से मिलवाया, जो तीन माह से लापता था।
9 सितंबर को 112 पर सूचना मिली कि लक्ष्मण झूला मार्ग पर एक युवक हाथ में डंडा लिए घूम रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सुरक्षित चौकी लाकर उसकी तलाशी ली। बैग से आधार कार्ड बरामद होने पर उसकी पहचान आगरा निवासी निखिल के रूप में हुई।
आगरा और सहारनपुर पुलिस से समन्वय कर उसकी माता से संपर्क किया गया। मां ने बताया कि निखिल तीन महीने से घर से लापता था। इसके बाद उन्हें पुलिस चौकी बुलाकर युवक को सुपुर्द किया गया।
अपने बेटे से मिलकर मां भावुक हो गईं और टिहरी पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की।