टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को स्वच्छता पखवाड़ा 2025 में उत्कृष्ट पहल के लिए मिला सम्मान

ऋषिकेश, 29 सितम्बर, 2025: विद्युत क्षेत्र की अग्रणी कंपनी टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को स्वच्छता पखवाड़ा 2025 (16 से 31 मई) के दौरान अपनी उत्कृष्ट पहल और प्रभावशाली प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान विद्युत मंत्रालय, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में, भारत सरकार के सचिव (विद्युत) श्री पंकज अग्रवाल (आईएएस) द्वारा टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री आर. के. विश्नोई को प्रदान किया गया।
टीएचडीसीआईएल ने स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान परियोजनाओं, टाउनशिप और आसपास के गांवों में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाए। कंपनी ने प्लास्टिक-मुक्ति अभियान, स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, चित्रकला प्रतियोगिता और स्वच्छता शपथ ग्रहण समारोह जैसी रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से लोगों को सक्रिय रूप से जोड़ा। इसके अलावा वृक्षारोपण अभियान और ‘कचरे से खजाना’ पहल ने पर्यावरण संरक्षण और पुनर्चक्रण को बढ़ावा दिया।
टीएचडीसीआईएल की ये सभी गतिविधियाँ मंत्रालय के स्वच्छता समीक्षा पोर्टल पर व्यवस्थित रूप से रिपोर्ट की गईं, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हुई।
इस कार्यक्रम में विद्युत मंत्रालय के अपर सचिव श्री पीयूष सिंह (आईएएस), संयुक्त सचिव डॉ. डी. साई बाबा, टीएचडीसीआईएल के अधिकारी और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।