दून इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में “ANTARAGNI-2025” का भव्य आयोजन

जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री राजेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने बतौर मुख्यातिथि किया दीप प्रज्वलन
देहरादून/ विकासनगर 16 अक्टूबर। दून इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (DIMS) में वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव “ANTARAGNI-2025” का शानदार आयोजन उत्साह और उमंग के माहौल में संपन्न हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री राजेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि शिक्षा तभी सार्थक होती है जब उसमें संस्कार और सेवा की भावना भी समाहित हो।

कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना से हुआ, जिसके पश्चात विद्यार्थियों ने देशभर की विविध सांस्कृतिक परंपराओं को मंच पर जीवंत किया। पारंपरिक नृत्यों, संगीत, नाट्य प्रस्तुति और लोककला के रंगारंग समायोजन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरा परिसर उत्सवमय माहौल और युवा जोश से सराबोर रहा।
इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री तुषित रावत ने कहा कि DIMS का उद्देश्य विद्यार्थियों को केवल उच्चस्तरीय चिकित्सा शिक्षा देना नहीं, बल्कि उन्हें समाजसेवा के लिए भी प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि संस्थान शीघ्र ही पाँच ग्रामीण क्षेत्रों को गोद लेकर वहाँ स्वास्थ्य सेवाओं के साथ जनजागरूकता अभियान चलाएगा।
कार्यक्रम में शिक्षकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ