श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की अंतर-महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की अंतर-महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर-महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। समापन अवसर पर पीजी कॉलेज नई टिहरी की महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी और विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव श्री पुष्कर गौड़ ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान की।

बालिका वर्ग में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर ने नई टिहरी को 3-1 से हराकर खिताब जीता, जबकि पुरुष वर्ग में जसपाल राणा कॉलेज देहरादून ने पीजी कॉलेज कोटद्वार को 2-1 से पराजित किया।
महिला एकल फाइनल में जसपाल राणा कॉलेज की लगन यादव ने महक को 2-1 से हराया, वहीं पुरुष एकल फाइनल में इसी कॉलेज के आर्यन रावत ने रोहित राठौर को 2-1 से मात दी।प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका श्री सुमित जोशी, श्री वासु, श्री यशपाल सिंह कोहली व कुमारी रानी राजभर ने निभाई।

आयोजन सचिव डॉ. पी.सी. पैन्यूली ने प्रतियोगिता की सफलता के लिए क्रीड़ा समिति, प्राध्यापकों, प्रतिभागियों व छात्र संघ पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories