श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की अंतर-महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न

टिहरी गढ़वाल। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर-महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। समापन अवसर पर पीजी कॉलेज नई टिहरी की महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी और विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव श्री पुष्कर गौड़ ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान की।
बालिका वर्ग में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर ने नई टिहरी को 3-1 से हराकर खिताब जीता, जबकि पुरुष वर्ग में जसपाल राणा कॉलेज देहरादून ने पीजी कॉलेज कोटद्वार को 2-1 से पराजित किया।
महिला एकल फाइनल में जसपाल राणा कॉलेज की लगन यादव ने महक को 2-1 से हराया, वहीं पुरुष एकल फाइनल में इसी कॉलेज के आर्यन रावत ने रोहित राठौर को 2-1 से मात दी।प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका श्री सुमित जोशी, श्री वासु, श्री यशपाल सिंह कोहली व कुमारी रानी राजभर ने निभाई।
आयोजन सचिव डॉ. पी.सी. पैन्यूली ने प्रतियोगिता की सफलता के लिए क्रीड़ा समिति, प्राध्यापकों, प्रतिभागियों व छात्र संघ पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।