स्कूल सेफ्टी पर आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशों एवं अपर जिलाधिकारी/आपदा प्रबंधन अधिकारी के आदेशों के तहत राजकीय इंटर कॉलेज माजफ, प्रतापनगर में आज दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को एक दिवसीय आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण/त्वरित राहत-बचाव प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) टिहरी के तत्वावधान में मास्टर ट्रेनर अनिल सकलानी द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय कर्मियों को भूकंप, बाढ़, आग जैसी संभावित प्राकृतिक आपदाओं से पूर्व तैयारी, आपदा के दौरान एवं पश्चात की कार्यवाही, प्राथमिक उपचार, स्ट्रेचर निर्माण, और सुरक्षित निकासी मार्गों की जानकारी दी गई। साथ ही आपातकालीन टोल फ्री नंबरों की जानकारी भी साझा की गई।
इस अवसर पर 229 छात्र-छात्राएं एवं विद्यालय कर्मी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य शिवानंद जोशी ने प्रतिभागियों को आपदा प्रबंधन के महत्व पर प्रेरक संदेश दिया।