मुनि की रेती पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में नशा तस्कर गिरफ्तार

टिहरी गढ़वाल, 10 अक्टूबर। राज्य में नशे की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे “ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान” के तहत टिहरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना मुनि की रेती पुलिस और एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने एक युवक को स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। उसके पास से 17 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, 09 अक्टूबर की देर रात ढालवाला क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को स्कूटी (संख्या: UK07Y-5003) सहित रोका गया। तलाशी लेने पर युवक के पास से स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी की पहचान शुभम पुत्र अशोक थापा, निवासी काले की ढाल, थाना ऋषिकेश (जिला देहरादून) के रूप में हुई है। उसकी उम्र लगभग 20 वर्ष बताई जा रही है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/60 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस टीम में शामिल रहे:
उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह नेगी (चौकी प्रभारी ढालवाला), हे0का0 प्रवीण नेगी, एएनटीएफ प्रभारी एसआई अनुज सिंह एवं हे0का0 विपुल।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल श्री आयुष अग्रवाल ने टीम के उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया और नशा तस्करी के खिलाफ अभियान को और सख्ती से जारी रखने के निर्देश दिए।
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि समाज को नशे से मुक्त बनाने के लिए सहयोग करें और किसी भी प्रकार की नशे की गतिविधि की सूचना तुरंत निकटतम थाना या पुलिस नियंत्रण कक्ष को दें।