महिलाओं की पोषण स्थिति सुधार हेतु पोषण वाटिका रबी किट का फ्रंटलाइन प्रदर्शन
 
						टिहरी गढ़वाल, 31 अक्टूबर 2025 । कृषि विज्ञान केंद्र (के.वी.के.) रानीचौरी, टिहरी गढ़वाल द्वारा कुंजापुरी महिला एकीकृत कृषि क्लस्टर, नरेंद्रनगर में पोषण वाटिका रबी किट का फ्रंटलाइन प्रदर्शन आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं की पोषण स्थिति में सुधार लाना तथा घर के आस-पास विविध एवं संतुलित सब्जियों की खेती को प्रोत्साहित करना है। यह पोषण वाटिका किट राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास फाउंडेशन (NHRDF) द्वारा विकसित की गई है, जिसमें 10 उच्च उत्पादकता वाली सब्जियों की उन्नत किस्में सम्मिलित हैं।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. किर्ति कुमारी, वैज्ञानिक, केवीके रानीचौरी ने बताया कि यह किट प्रत्येक वर्ष रबी एवं खरीफ दोनों मौसमों में महिलाओं को प्रदर्शित की जाती है, ताकि वे अपने घरों के आसपास प्राकृतिक, गुणवत्तायुक्त एवं ताज़ी सब्जियों का उत्पादन कर अपने परिवार के पोषण स्तर में सुधार ला सकें।
कार्यक्रम में श्रीमती सुशीला देवी, श्रीमती अंकीता देवी, क्षेत्र समन्वयक श्रीमती सुम राणकोटी सहित क्लस्टर की कई महिला सदस्य उपस्थित रहीं। कार्यक्रम ने महिलाओं के बीच पोषण वाटिकाओं की महत्ता एवं घरेलू स्तर पर खाद्य एवं पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक सशक्त संदेश दिया।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			