नवाचार, ज्ञान और निवेश—‘प्रोजेक्ट गौरव’ कार्यशाला ने विद्यार्थियों को दी वास्तविक जीवन कौशल की सीख

चार दिवसीय कार्यशाला का सफल समापन
टिहरी गढ़वाल। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नई टिहरी में ‘प्रोजेक्ट गौरव’ के अंतर्गत आयोजित चार दिवसीय कार्यशाला का समापन दिवस आज दिनांक 14 नवम्बर 2025 को उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यशाला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, भारत सरकार एवं उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई थी।
पिछले तीन दिनों में विद्यार्थियों को म्यूचुअल फंड, स्टॉक एक्सचेंज, ट्रेडर्स एवं इन्वेस्टर्स एनालिसिस, आईपीओ, इक्विटी शेयर, तथा सिक्योरिटीज़ पर आयकर एवं जीएसटी जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
चौथे दिन उपरोक्त सभी विषयों पर आधारित परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह विद्यार्थियों की गंभीरता एवं वित्तीय विषयों के प्रति उनकी रुचि को दर्शाता है।
इसी अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. पुष्पा नेगी ने कार्यशाला को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए समिति को बधाई दी तथा भविष्य में भी ऐसे उपयोगी कार्यक्रम आयोजित करने की संभावनाएँ व्यक्त कीं।
आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. डी. पी. एस. भण्डारी, डाॅ. वी. एस. नेगी, एवं डाॅ. वंदना चौहान ने संयुक्त रूप से की।
डाॅ. डी. पी. एस. भण्डारी एवं डाॅ. वी. एस. नेगी ने विद्यार्थियों को सही एवं सुरक्षित निवेश माध्यमों के लाभ समझाते हुए प्रोत्साहित किया।
डाॅ. वी. पी. सेमवाल ने कार्यक्रम की सफलता पर शुभकामनाएँ दीं तथा छात्र–छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इसके उपरांत डाॅ. भारती जायसवाल ने कार्यशाला की सफलता के लिए समिति के मुख्य पदाधिकारियों — डाॅ. गीता सैनी, डाॅ. चंचल गोस्वामी, डाॅ. मीनाक्षी ताम्टा, तथा श्री शुभम गोस्वामी — सहित संपूर्ण महाविद्यालय परिवार का हार्दिक धन्यवाद अर्पित किया।
कार्यक्रम में डाॅ. कमलेश पांडे, डाॅ. गुरुपद सिंह गुसाईं, डाॅ. आशा डोभाल, डाॅ. पुष्पा पंवार, डाॅ. आरती खंडूरी, डाॅ. हर्षिता जोशी, डाॅ. उनियाल सहित विभिन्न विभागों के प्राध्यापक सम्मिलित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ. चंचल गोस्वामी, तथा संयोजन डाॅ. भारती जायसवाल द्वारा किया गया।
महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।



