सरस मेला-2025 के तीसरे दिन लखपति दीदियों ने साझा की सफलता की कहानी

टिहरी गढ़वाल। सरस मेला-2025 के तृतीय दिवस का मुख्य आकर्षण रहा “लखपति दीदी कार्यक्रम”, जिसमें प्रदेश के 09 जिलों से आईं 52 लखपति दीदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान 25 लखपति दीदियों ने मंच से अपनी प्रेरणादायक सफलता की कहानियाँ साझा कीं, जिनमें सभी ने यह संदेश दिया कि भारत सरकार, राज्य सरकार और जिला प्रशासन के सहयोग से आज ग्रामीण महिलाएँ आत्मनिर्भरता की दिशा में लखपति दीदी बनकर नई पहचान बना रही हैं।
कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मोहम्मद असलम ने ग्राम्य विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं — मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) एवं ग्रामोत्थान परियोजना के उद्देश्यों और लाभों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और स्वावलंबन की राह पर अग्रसर करना है।
कार्यक्रम में अमन पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने आकर्षक गढ़वाली लोकगीत प्रस्तुति से वातावरण को रंगीन बनाया। वहीं, सूचना विभाग में पंजीकृत जौनपुर लोक कला मंच के कलाकारों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन स्वयं जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम ने किया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीटीडीओ एस.एस. राणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।