पुलिस ने नशा व साइबर अपराधों के खिलाफ चलाया जनजागरूकता अभियान

टिहरी गढ़वाल, 09 अक्टूबर 2025। थाना हिंडोलाखाल, थाना थत्यूड़ तथा पुलिस चौकी जाजल (थाना नरेंद्रनगर) द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में नशे के दुष्प्रभावों और साइबर अपराधों के प्रति जनजागरूकता अभियान चलाया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देश पर आयोजित इस अभियान में स्थानीय नागरिकों और महिलाओं को डिजिटल अरेस्ट, फ्रॉड वीडियो कॉलिंग जैसे साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी दी गई। थाना थत्यूड़ पुलिस ने ब्लॉक परिसर में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में 240 पंपलेट वितरित कर 150 से अधिक लोगों को जागरूक किया।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें और बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अवश्य कराएं।