ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में सूचना अधिकार अधिनियम 2005 पर गोष्ठी आयोजित

टिहरी गढ़वाल 9 अक्टूबर 2025 । ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग में प्रभारी प्राचार्य डॉ. अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में “सूचना अधिकार अधिनियम 2005” के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु आर.टी.आई. वीक के अंतर्गत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. लीना पुंडीर ने किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ. ओम प्रकाश ने अपने व्याख्यान में छात्र-छात्राओं को सूचना अधिकार अधिनियम की पृष्ठभूमि, उद्देश्य एवं महत्व से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि 12 अक्टूबर 2005 को लागू किया गया यह अधिनियम नागरिकों को किसी भी सरकारी विभाग से सूचना प्राप्त करने का अधिकार प्रदान करता है।
डॉ. ओम प्रकाश ने कहा कि इस अधिनियम का मूल उद्देश्य नागरिकों को सशक्त बनाना, शासन-प्रशासन में पारदर्शिता लाना, जवाबदेही सुनिश्चित करना तथा सरकारी तंत्र को उत्तरदायी एवं संवेदनशील बनाना है। उन्होंने अधिनियम के छः अध्यायों, 31 धाराओं एवं दो अनुसूचियों की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने आर.टी.आई. आवेदन प्रक्रिया, निस्तारण की अवधि, शुल्क, लोक सूचना अधिकारी की भूमिका तथा अपील की प्रक्रिया जैसे व्यावहारिक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम देश में भ्रष्टाचार को कम करने और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में एक प्रभावी उपकरण के रूप में कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।