उपनिबंधक कार्यालय घनसाली पर विगत तीन दिनों लटका है ताला
 
						घनसाली और बाल गंगा तहसील में रिक्त पदों की वजह से दाखिला खारिज एवं आपदा जैसे कार्य प्रभावित
घनसाली से –लोकेंद्र जोशी। 
टिहरी गढ़वाल। भिलंगना बिकास खण्ड  के अंतर्गत  दोनों तहसीलों में कर्मचारियों की कमी के कारण, रोजमर्रा के काम बाधित हो रखे हैं, कर्मचारियों के अभाव में निबंधन कार्य एवं दाखिला खारिज जैसे रोजमर्रा के कार्य बाधित हो रखें हैं, और आम काश्तकार दाखिला खारिज करवाने, खाता खतौनी तक निकलने में विगत कई वर्षों से  कठिनाइयां झेलनी पड़ रही है। जिससे  जनता  में खासा रोष व्याप्त है।
बालगंगा एवं घनसाली दोनों तहसीलों के एक मात्र उपनिबंधक कार्यालय घनसाली, में वर्षों से पंजीकरण विभाग का कोई भी कर्मचारी नहीं है सुनने में है कि, यहां के कार्यालय लिपिक बड़े अधिकारियों के आदेश पर अन्यत्र संबद्ध किया गया है!  तहसील के अधिकारीयों के द्वारा किसी तरह से, व्यवस्था पर रखा गया  कर्मचारी स्थानांतरण होने के कारण फिर से उप निबंधक कार्यालय  घनसाली में विगत चार दिन से ताला लटका है ,रजिस्ट्री संबंधित कोई भी कार्य सम्पादित न होने से स्थानीय काश्तकार बैरंग लौट रहे हैं।
भिलंगना प्रखंड के अंतर्गत तहसील कार्यालय बालगंगा एवं घनसाली में के कई स्वीकृत पद रिक्त पड़े हुए हैं! वर्तमान में तहसील कार्यालय घनसाली में न्यायिक लिपिक एवं ए.डब्लू.बी.एन. के साथ–साथ निबंधक लिपिक  के पद पद रिक्त पड़े हुए हैं जबकि उप जिलाधिकारी कार्यालय में तैनाद फौजदारी लिपिक (कनिष्ठ सहायक) जिला अभिलेखागार में संबंध किया गया है।
उक्त के अतिरिक्त तहसील कार्यालय बालगंगा में नायब तहसीलदार, नाजर,रजिस्ट्रार कानून गो का पद रिक्त चलने से काश्तकारों को भूमि संबंधित कार्य जैसे दाखिला खारिज आदि जरूरी कार्य करने जनता को अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			