अंडर-14 में उधमसिंह नगर विजेता, पौड़ी उपविजेता
23वीं शीतकालीन राज्य स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 2025
टिहरी गढ़वाल, 28 अक्टूबर। 23वीं शीतकालीन राज्य स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 2025 के द्वितीय दिवस का शुभारंभ माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री मुकुल सती द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री बी.पी. सिंह उपस्थित रहे।
आज खेले गए रोमांचक मुकाबलों में अंडर-14 वर्ग के फाइनल में उधमसिंह नगर ने पौड़ी को पराजित कर खिताब अपने नाम किया। पौड़ी उपविजेता रही।

अंडर-17 वर्ग के सेमीफाइनल में हरिद्वार ने उधमसिंह नगर को 43–12 से और देहरादून ने पौड़ी को 29–18 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
अंडर-19 वर्ग के सेमीफाइनल में हरिद्वार ने पौड़ी को 35–09 से तथा देहरादून ने उधमसिंह नगर को 34–23 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। दोनों वर्गों के फाइनल मुकाबले कल खेले जाएंगे।
आयोजन में राज्य खेल समन्वयक नागेंद्र कुमार, टेक्निकल कमेटी हेड मनोज नेगी, कोच नितिन कुमार, जिला खेल समन्वयक विनोद नेगी सहित अनेक रेफरी एवं खेल अधिकारी उपस्थित रहे।
मीडिया प्रभारी कमलनयन रतूड़ी ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन समारोह कल आयोजित किया जाएगा।
Skip to content
