टीएचडीसी टिहरी में “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” थीम पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का शुभारंभ
टिहरी गढ़वाल, 27 अक्टूबर 2025। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, टिहरी में सोमवार को “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” थीम के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक (टिहरी कॉम्प्लेक्स) श्री एम.के. सिंह ने सभी कार्मिकों को सतर्कता शपथ दिलाकर किया। यह सप्ताह 2 नवम्बर 2025 तक आयोजित किया जाएगा।
मुख्य महाप्रबंधक श्री एम.के. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि देश की आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है। इसे समाप्त करने के लिए हर नागरिक को जागरूक होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हमें ईमानदारी, पारदर्शिता और सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों का पालन करते हुए भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष में अपना सक्रिय योगदान देना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार द्वारा मनाए जा रहे इस सतर्कता जागरूकता सप्ताह को सफल बनाने में सभी की सहभागिता आवश्यक है। यह थीम हमें यह संदेश देती है कि एक ऐसा भारत बनाना है जहाँ हर नागरिक, संस्था और संगठन ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ कार्य करे ताकि भ्रष्टाचार-मुक्त समाज की स्थापना हो सके।
सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी, जिनमें कर्मचारियों के लिए निबंध एवं नारा लेखन प्रतियोगिता, सतर्कता जागरूकता रैली, “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर धर्मगुरु द्वारा व्याख्यान, तथा सीडीए नियमों और सतर्कता जांच में पाई गई अनियमितताओं पर विशेष प्रस्तुति शामिल हैं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य कर्मचारियों और आमजन में सतर्कता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना है।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (टिहरी कॉम्प्लेक्स) श्री एम.के. सिंह, महाप्रबंधक (पीएसपी) श्री एस.के. शाहू, अपर महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) श्री मनोज ग्रोवर, अपर महाप्रबंधक (विद्युत) श्री डी.सी. भट्ट, अपर महाप्रबंधक (ओएंडएम) श्री भगत सिंह, उप महाप्रबंधक (मा.सं. एवं प्रशा.) श्री मोहन सिंह श्रीस्वाल, उप महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री डी.पी. गैरोला, उप महाप्रबंधक (आईटी) श्री सुशील उनियाल, वरिष्ठ प्रबंधक (सतर्कता) श्री जे.पी. चमोली, अधिकारी (कल्याण) श्रीमती अदिति, श्री सुरेश, श्री रंजीत सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
Skip to content
